संभल :जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने गैर सनातनियों पर निशाना साधा. कहा कि अगर कोई हमारे तीर्थ की पवित्रता को अशुद्ध करेगा या फिर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से निषेध किया जाएगा. वहीं महामंडलेश्वर ने प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़े के साधु-संतों के बीच हुई मारपीट के सवाल पर किनारा कर लिया.
महामंडलेश्वर ने धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर दिया जोर. (Video Credit; ETV Bharat) महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी गुरुवार की देर शाम संभल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित करने के अखाड़ा परिषद की मांग पर कहा कि कितने ही तीर्थ ऐसे हैं, जहां अन्य धर्मों के लोग नहीं जा सकते हैं. कुछ ऐसी भी बातें हैं कि वहां की पवित्रता और दिव्यता को सहेज कर रखा जाए. वहां के मूल्य, परंपराओं और मर्यादाओं का भी ध्यान रखें. इस प्रकार के निर्णय कभी-कभी इसलिए भी लिए जाते हैं कि तीर्थ की स्वच्छता बनाई रखी जा सके. तीर्थ की पवित्रता बनाई रखी जा सके.
महामंडलेश्वर ने कहा कि तीर्थ सभी के लिए है. यदि कोई वहां अराजकता-अव्यवस्था फैलाना चाहे तो ऐसे लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि हज में अन्य लोग नहीं जा सकते. कितने ही धर्मस्थल ऐसे हैं जहां अन्य लोग नहीं जा सकते. हमारे यहां तो उदारता है और हम सबका सम्मान करते हैं. अभी तक किसी को न नहीं कहा गया है. कोई वहां अपवित्रता रखें, मर्यादाओं और मूल्य परंपराओं का अनादर करें तो सावधानी रखनी होगी.
साध्वी प्राची के मक्का-मदीना में हिंदुओं की एंट्री किए जाने की मांग पर कहा कि सभी के अपने-अपने मत हैं. लेकिन फिर भी हम अपने कुंभ को पवित्र और दिव्य करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़े के साधु-संतों के बीच हुई मारपीट के सवाल पर किनारा करते हुए कहा कि वह मौके पर मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें :महाकुंभ मेला 2025: अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता