उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल जामा मस्जिद की हकीकत क्या? हिंदू पक्ष का दावा- हजारों वर्ष पुराना नक्शा मौजूद, यहां हरिहर मंदिर; मुस्लिम बोले- बाबर ने बनवाई - SAMBHAL JAMA MASJID CONTROVERSY

SAMBHAL JAMA MASJID CONTROVESY: करीब 500 साल पुरानी मस्जिद, सर्वे के दौरान हिंसा-उपद्रव, फिलहाल मामला संभल जिला कोर्ट में विचाराधीन

संभल की जामा मस्जिद का विवाद.
संभल की जामा मस्जिद का विवाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 2:23 PM IST

संभल: संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा हिंदू पक्ष ने किया है. कहना है कि यहां हरिहर मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनवाई गई. हिंदू पक्ष की की ओर से दायर वाद के आधार पर संभल की जिला कोर्ट ने जामा मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया, जिसके बाद कोर्ट कमिश्नर ने अफसरों के साथ जामा मस्जिद का सर्वे किया. इस दौरान मस्जिद की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई. हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद मुगल काल में बनवाई गई और बाबर के आदेश पर मीर बेग ने इसका निर्माण करवाया. जामा मस्जिद का सर्वे होने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. ओवैसी समेत तमाम नेता इस मसले पर अपनी प्रतक्रिया दे चुके हैं. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

संभल की जामा मस्जिद का विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

हिंदू पक्ष ने दावा करते हुए वाद दायर किया:संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद उस समय गहरा गया, जब हिंदू पक्ष ने बीते 19 नवंबर को संभल की चंदौसी स्थित जिला कोर्ट में वाद दायर किया. जिला कोर्ट में यह वाद सुबह 11 बजे दायर किया गया. दोपहर 1 बजे इस मामले में सुनवाई हुई. वहीं शाम 4 बजे कोर्ट कमिश्नर का आदेश हुआ. शाम 5.30 बजे वादी और कोर्ट कमिश्नर संभल के जिलाधिकारी से मिले. इसके बाद शाम 6 बजे कोर्ट कमिश्नर सर्वे के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंचे. रात करीब 7.30 बजे सर्वे कर कोर्ट कमिश्नर बाहर आए. हालांकि इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा. क्योंकि सर्वे के दौरान काफी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर विरोध करने लगे थे. भारी पुलिस बल की मौजूदगी और जामा मस्जिद से जुड़े लोगों के समझाने पर उग्र हुई भीड़ शांत हुई.

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क. (Video Credit; ETV Bharat)

मस्जिद 500 साल पुरानी:पुरातत्व विभाग के अनुसार संभल की शाही जामा मस्जिद लगभग 500 वर्ष पुरानी है. यह इमारत साल 1920 में भारतीय पुरातत्व सर्वे के तहत संरक्षित इमारत घोषित हुई थी. संभल की जामा मस्जिद का उल्लेख बाबरनामा में मिलता है. संभल जामा मस्जिद के एडवोकेट जफर अली के मुताबिक 1529 में मुगल शासक बाबर के आदेश पर मीर बेग ने इस मस्जिद का निर्माण कराया था. जामा मस्जिद समतल भूमि पर बनाई गई है, जिसके प्रमाण उनके पास हैं. उन्होंने हिंदू पक्ष के दावों को बेबुनियाद करार देते हुए दावा किया कि जामा मस्जिद किसी मंदिर को खंडित करके नहीं बनाई गई.

सर्वे पर तमाम नेताओं ने तीखी प्रतक्रिया दी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कहा- हिंदू पक्ष के पास नहीं कोई पुख्ता सबूत:एडवोकेट जफर अली ने कहा कि यह बात सही है कि मुगल काल में मस्जिद का निर्माण किया गया. वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं, वह अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे. उनकी ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. उनका दावा है कि जामा मस्जिद थी, जामा मस्जिद है और जामा मस्जिद ही रहेगी. दावा किया कि इस मुकदमे को मुस्लिम पक्ष जीतेगा क्योंकि उनके पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं. कहा कि हिंदू पक्ष के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है, बल्कि उनके दावे सिर्फ हवा हवाई हैं. 29 नवंबर को इस मामले में पहली सुनवाई की जाएगी.

सर्वे पर तमाम नेताओं ने तीखी प्रतक्रिया दी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

दावा- मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद:जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद पहले श्री हरिहर मंदिर थी. 1529 में बाबर ने मस्जिद का निर्माण करवाया. बाबर ने ही मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाई थी. मस्जिद बनाने के दौरान यहां पर मौजूद हरिहर मंदिर को तोड़ा गया. यहां पर भविष्य में भगवान कल्कि अवतार लेंगे. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में मंदिर की मौजूदगी के बहुत से निशान मौजूद हैं. इसी को लेकर हिंदू पक्ष ने अदालत में याचिका दायर की थी.

हिंदू पक्ष ने पेश किया शक संवत 987 का नक्शा. (Photo Credit; ETV Bharat)

हजारों वर्ष पुराना नक्शा मौजूद:जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले वादी एवं केला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी कहना है कि उनके पास संभल का शक संवत 987 का हजारों वर्ष पुराना नक्शा मौजूद है. नक्शे में शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर के तौर पर मौजूद है. यही नहीं, हजारों साल प्राचीन नक्शे में संभल, तीर्थराज संभल के नाम से अंकित है. वहीं नक्शे में संभल के 68 तीर्थ और 19 कूप भी दर्शाए गए हैं.

संभल की शाही जामा मस्जिद. (Photo Credit; ETV Bharat)

अधिवक्त विष्णु शंकर जैन ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल किया है वाद:बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कई याचिकाकर्ताओं (जिसमें कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी भी शामिल हैं) की ओर से संभल की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीज़न आदित्य सिंह की अदालत में बीते 19 नवंबर को वाद दायर किया था. इस वाद में हिंदू पक्ष की तरफ से भारत सरकार के गृह मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत के पुरातत्व सर्वे, पुरातत्व सर्वे के मेरठ जोन के अधीक्षक, संभल के डीएम और मस्जिद की प्रबंधन समिति को वादी बनाया गया है. बता दें कि विष्णु शंकर जैन वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में भी वकील हैं. इस याचिका में दावा किया गया है कि जो इमारत जामा मस्जिद है, वही सदियों पुराना हरिहर मंदिर है.

जामा मस्जिद विवाद में याचिका अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दाखिल की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

पांच बीघे में बनी है मस्जिद:जामा मस्जिद लगभग पांच बीघे में बनी है. जुमे की नमाज के दौरान यहां करीब एक हजार लोग आते हैं. संभल सदर की कुल जनसंख्या करीब 6 लाख है. जिसमें 85 फीसदी आबादी मुस्लिम है. जबकि जिले की कुल आबादी करीब 25 लाख है, जिसमें 60 फीसदी आबादी हिंदू है.

दावे के बाद शुरू हुआ राजनीतिक घमासान:जामा मस्जिद के सर्वे के बाद राजनीतिक घमासान जारी है. जामा मस्जिद विवाद पर जमीअत उलमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को गंभीर नुकसान हो रहा है. इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर सांप्रदायिक तत्व देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हुए हैं. जबकि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने X पर पोस्ट कर संभल जामा मस्जिद मुद्दे पर विरोध जताया है. कहा कि जिस तरह से कोर्ट ने इस मामले में स्पीड दिखाई है, उस तरह से प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट एक मरा हुआ अक्षर बनकर रह जाएगा. ओवैसी ने लिखा है कि कोर्ट को इस तरह के मामले को शुरुआत में ही खत्म कर देना चाहिए. उधर, संभल के सपा सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने भी सर्वे के आदेश पर कहा कि न वहां मंदिर है, न मंदिर का निशान मिलेगा. इससे पूर्व सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं.

पहले भी बने तनावपूर्ण हालात:संभल में जामा मस्जिद को लेकर पहले भी कई बार तनाव हुआ है. साल 1976 में जामा मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक यहां कर्फ्यू लगा था. इसके बाद जामा मस्जिद के बाहर पुलिस गार्द की तैनाती कर दी गई.

सपा सांसद बोले- जामा मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी

शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के बीच जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि हम मुसलमान इसी देश के रहने वाले हैं. यह मस्जिद अल्लाह का घर है. कुछ शरारती तत्व हैं, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोग याचिका दायर कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि सर्वे करने का जो आदेश न्यायालय ने दिया है, उससे सहमत नहीं हैं. वह इस मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. पुलिस-प्रशासन पर भी नाराजगी जाहिर की. कहा कि आखिर इतनी कड़ाई क्यों की जा रही है. कहा कि जामा मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी.

24 नवंबर को भड़की हिंसा, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

  • 19 नवंबर को जिला कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का दिया आदेश.
  • इसी दिन शाम करीब 7 बजे कोर्ट कमीशन सर्वे के लिए पहुंचा.
  • 24 नवंबर को फिर से जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची.
  • 24 नवंबर को ही सर्वे के दौरान करीब 10 बजे हिंसा भड़क उठी.
  • पुलिस पर पथराव, फायरिंग, गाड़ियां फूंकी गईं.
  • इस हिंसा में 4 लोगों के मारे जाने पुष्टि हुई.
  • 25 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में 7 मुकदमे दर्ज किए.
  • संभल में इंटरनेट सेवा बंद की गई.
  • मुकदमों में 6 लोगों को नामजद करते हुए 2750 अज्ञात के खिलाफ केस लिखा गया.
  • पुलिस ने सपा सांसदसपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी किया नामजद.
  • 25 नवंबर को ही 2 महिलाओं समेत 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
  • पुलिस आरोपियों के पोस्टर लगाने की तैयारी में, नुकसान की उन्हीं से भरपाई.

यह भी पढ़ें : काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, सर्वे होगा

यह भी पढ़ें : संभल मंदिर-मस्जिद विवाद; साध्वी गीता प्रधान बोलीं- सर्वे पूरा होने पर सच आएगा सामने



Last Updated : Nov 27, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details