संभल : बहजोई थाना इलाके के ग्राम किसोली के पास ट्रक चालक से हुई लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से लूट के 72 हजार रुपये, मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों लुटेरों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने रूट के सीसीटीवी कैमरे की मदद से लूट कांड का खुलासा किया है.
बता दें कि 26 जनवरी को बहजोई थाना इलाके के ग्राम किसोली के पास लुटेरों ने टाटा 407 के चालक कौशल से एक लाख 11 हजार 950 रुपये लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि ट्रक चालक से लूटपाट के बाद बाइक से फरार हो गए थे. इस मामले में तीन आरोपियों गिरीश पाल, हेमंत और सुभाष यादव गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास लूटी गई रकम में से 72 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक तमंचा, दो नाजायज चाकू तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.