उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने लिफ्ट लेकर ट्रक चालक से लूट लिए थे एक लाख रुपये, पुलिस ने किया खुलासा - संभल में हुई लूट का खुलासा

संभल में तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में ट्रक चालक से लिफ्ट लेकर उसे ही लूट (Robbery From Tuck Driver in Sambhal) लिया था और फरार हो गए थे. पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:19 PM IST

संभल : बहजोई थाना इलाके के ग्राम किसोली के पास ट्रक चालक से हुई लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से लूट के 72 हजार रुपये, मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों लुटेरों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने रूट के सीसीटीवी कैमरे की मदद से लूट कांड का खुलासा किया है.

बता दें कि 26 जनवरी को बहजोई थाना इलाके के ग्राम किसोली के पास लुटेरों ने टाटा 407 के चालक कौशल से एक लाख 11 हजार 950 रुपये लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि ट्रक चालक से लूटपाट के बाद बाइक से फरार हो गए थे. इस मामले में तीन आरोपियों गिरीश पाल, हेमंत और सुभाष यादव गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास लूटी गई रकम में से 72 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक तमंचा, दो नाजायज चाकू तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

एसपी गुनावत के अनुसार तीनों आरोपियों ने अमरोहा के सैदनगली में लूट की योजना बनाई थी. इसके बाद गिरीश और हेमंत सवारी बनकर टाटा 407 में लिफ्ट लेकर बैठ गए थे. तीसरा साथी सुभाष बाइक से टाटा 407 गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था. ग्राम किसोली के पास तीनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और रकम लेकर फरार हो गए. इस खुलासे में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरा वरदान साबित हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाया और पूरी घटना का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ओवरटेक करके मौरंग लदी ट्रक लूट के गए बदमाश, ड्राइवर और क्लीनर को भी पीटा
सरसों के तेल से भरा ट्रक लूट का खुलासा, स्कूल संचालक सहित 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details