समस्तीपुरःआदमी कितना बेरहम हो सकता है ये देखने को मिला बिहार के समस्तीपुर में, जहां एक ट्रक ड्राइवर ने पहले ट्रक से साइकिल सवार को कुचल दिया और फिर 6 किलोमीटर तक उसे घसीटता रहा. बाद में लोगों ने शव घसीटते हुए भाग रहे ट्रक का पीछा किया और फिर ड्राइवर को पकड़ा.
बेगूसराय में हादसा, समस्तीपुर में पकड़ायाः जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के रसीदपुर गांव में बेकाबू रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद शव ट्रक में फंस गया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और ट्रक लेकर फरार हो गया. इस दौरान शव घसीटता रहा. इधर ट्रक को भागते देख कुछ लोगों ने उसका पीछा शुरू किया. आखिरकार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज के पास लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया.
ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाईःइस हादसे से नाराज लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इधर हादसे की खबर और ट्रक चालक की पिटाई की खबर पाकर दलसिंहसराय की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को लोगों से छुड़ाया और उसे हिरासत में ले लिया. साथ ही ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया.