समस्तीपुर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन को ड्यूटी पर लगाया गया था. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.
बिहार के डॉक्टर की UP में मौत : बताया जाता है कि डॉक्टर अभिषेक रंजन समस्तीपुर के रेलवे अस्पताल में कार्यरत थे. वह जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर के रहने वाले थे. डॉक्टर अभिषेक के निधन से उनके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है.
अस्पताल में इलाज के दौरान गयी जान : जानकारी के अनुसार प्रयागराज में रविवार को अचानक अभिषेक की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें वहां के अस्पताल में एडमिट किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
''2024 में पदस्थापित हुए थे. डॉ. अभिषेक रंजन कॉट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिसनर थे. उनकी कुंभ में ड्यूटी लगाई गई थी. 26 जनवरी से 5 फरवरी तक उनकी ड्यूटी थी. रविवार से उनकी ड्यूटी शुरू हो रही थी. सुबह वहां के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो नहीं रहे. 2024 में पदस्थापित हुए थे.''- डॉ सुनील कुमार, सीएमएस, समस्तीपुर