समस्तीपुरःबिहार में ऐसी कई धरोहर और प्राचीन स्थल हैं जो संरक्षण के अभाव में अपनी पहचान खोते जा रहे हैं. जिले के दलसिंहसराय का पांड गांव भी ऐसे ही स्थलों में एक है. पांडव स्थान के नाम से विख्यात ये जगह उपेक्षा का शिकार है. लिहाजा जो कभी पांडवों का आश्रय बना था वो आज निराश्रित होकर अपनी पहचान खोता जा रहा है.
सुरंग बनाकर पहुंचे थे पांडवः करीब 22 एकड़ में फैला ये स्थान महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि जब दुर्योधन ने लाक्षागृह में आग लगाकर पांडवों को जलाकर मारने की कोशिश की थी तब सुरंग के रास्ते सभी पांडव इस स्थान पर आए और कई दिनों तक यहां वास किया. वर्तमान में यहां पांडव कृष्ण धाम मंदिर बना है, जिसमेंं पांचों पांडव समेत भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है.
खुदाई में मिले कुषाणकालीन अवशेषःमहाभारत काल से जुड़े होने के साथ-साथ 2002 में हुए पुरातात्विक उत्खनन में कुषाणकालीन सभ्यता के भी प्रमाण मिले थे. यहां ऐसी दीवारें भी मिली थीं, जो 45 सेमी से लेकर एक मीटर तक चौड़ी थीं. इसके अलावा मृदभांड के एक टुकड़े पर ब्राह्मी लिपि का अभिलेख भी मिला था. इसके अलावा कई दुर्लभ मूर्तियां और अन्य दुर्लभ चीजें प्राप्त हुई थीं.किसान रामगुलाम महतो की मानें तो "उनके खेतों में पुरातत्व विभाग ने खुदाई की थी"