लखनऊ: रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक मनोज पांडेय ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. शनिवार को रायबरेली में आयोजित जनसभा में मनोज पांडेय ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ली थी.
दूसरी ओर अब समाजवादी पार्टी उनकी विधानसभा सदस्यता को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से सिफारिश करेगी. मनोज पांडेय समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं, इसलिए उनके ऊपर दल बदल कानून लागू होता है. ऐसे में उनकी विधानसभा सदस्यता जाएगी. उनकी विधानसभा सदस्यता जाने के छह महीने के भीतर ऊंचाहार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.
मनोज पाण्डेय ने करीब 2 महीने पहले हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जगह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया था. मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी विधायक दल का मुख्य सचेतक होने के बावजूद विद्रोह करके पार्टी लाइन के विपरीत भाजपा के सपोर्ट में वोटिंग की थी.
इसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने उनको पार्टी से बाहर का रास्ता इसलिए नहीं दिखाया था कि जैसे ही उनको सपा पार्टी से निकालेगी तो दल बदल कानून उन पर लागू नहीं होगा. उनकी विधानसभा सदस्यता पर कोई अंतर नहीं पड़ेगा. आखिरकार मनोज पांडेय ने अमित शाह की रैली में केसरिया बाना पहन लिया है.