इटावा:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा व अंशुल के पिता का गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया है. पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा. राजपाल यादव के निधन की खबर सुनते ही सैफई के चहुंओर में शोक लहर दौड़ उठी. वहीं, समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज नेतागण सैफई पहुंच रहे हैं. सपा के राज्यसभा सांसद और राजपाल यादव के भाई राम गोपाल यादव ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा मेरे अनुज राजपाल सिंह का असामयिक निधन हो गया है. आज दोपहर बाद पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.
बता दें कि मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सैफई में हुई थी. उन्होंने मैनपुरी के जैन इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इटावा के डिग्री कॉलेज से बीए और लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद मेरठ की शुगर मिल में उनकी नौकरी लगी थी, लेकिन नौकरी में मन नहीं लगा और वापस इटावा आ गए.