उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- लोकसभा चुनाव से बदली देश की राजनीति, अयोध्या की जीत ने नफरत की सियासत खत्म की - Akhilesh on UP Assembly Elections

लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 ने देश की राजनीति बदल दी है. साथ ही अयोध्या की जीत ने नफरत की सियासत खत्म हो गयी है.

लखनऊ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 6:53 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने भारत की राजनीति को बदलने का काम किया है. अयोध्या लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद की जीत से जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म कर दिया है. हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. पर इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ी है.

ऐतिहासिक जीत मिलने से समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ी: अखिलेश (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों तथा नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने से समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ी है. नेताओं, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. आगे विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य पाने के लिए जहां हम सबको अपनी भाषा ठीक रखनी है, वहीं सभी का सम्मान करना भी सीखना होगा.

पं हरिप्रसाद मिश्रा ने भी अखिलेश यादव को स्वास्तिवाचन के साथ रक्षा सूत्र बांधा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

हमें जनता से जुड़े रहना है. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. अखिलेश ने कहा कि जनता के सामने कोई नहीं टिक सकता है. चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है. भाजपा नेताओं को अब नींद नहीं आती है. एनडीए नकारात्मक-निगेटिव गठबंधन साबित हुआ, जबकि पीडीए प्रगतिशील प्रोगेसिव गठबंधन रहा. समाजवादी पार्टी पीडीए-इंडिया गठबंधन ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी. समाजवादी विचारधारा का संघर्ष बराबर जारी रहेगा.

जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म कर दिया- अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

समाजवादी पार्टी की जीत की बधाई देने आये लोगों ने अखिलेश यादव से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी. यशभारती सम्मानित पं हरिप्रसाद मिश्रा ने भी अखिलेश यादव को स्वास्तिवाचन के साथ रक्षा सूत्र बांधा और उनके शतायु तथा यशस्वी होने की कामना की. सपा की बैठक में प्रमुख रूप से गुरु उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी सहित ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, सनातन पाण्डेय, शाहिद मंजूर, जासमीर अंसारी, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली शामिल हुए.

अखिलेश यादव बोले- सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

इनके अलावा कैसरजहां पूर्व सांसद, सुधाकर सिंह, सईदा खातून, किरनपाल कश्यप, जयप्रकाश अंचल, लाल बिहारी यादव, पवन पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, पूजा शुक्ला, डॉ आर.के. वर्मा, लालजी यादव, चन्द्रशेखर चौधरी मणीन्द्र मिश्रा, हरेन्द्र ताऊ, लक्ष्मी धनगर, अशोक यादव, साधु यादव, शिवशंकर यादव, नागेन्द्र यादव, विजय सिंह, राम प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह नायक आदि प्रमुख नेता बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-एक्शन मोड में योगी: लापरवाह अफसरों की सूची मांगी, मिर्जापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारी सस्पेंड - CM Yogi in action mode

ABOUT THE AUTHOR

...view details