उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में अखिलेश यादव ने कहा- किसानों के आवाज दबा रही डबल इंजन की सरकार - डबल इंजन की सरकार

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav in Etawah) बुधवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही हैं.

इटावा में अखिलेश यादव ने कहा- किसानों के आवाज दबा रही डबल इंजन की सरकार
Akhilesh Yadav on BJP Govt Farmers

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:03 PM IST

इटावा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

इटावा:इटावा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा.

इटावा में अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का सवाल कोई नया नहीं है. इसके पहले भी कई किसान संगठनों ने एमएसपी की मांग की थी. किसानों के लिए काले कानून बने. बीजेपी सरकार ने तीन काले कानून बनाये थे और इसके चलते बड़ी संख्या में किसानों ने जान दे दी थी. जब चुनाव आया, तो सरकार ने तीन कानूनों को वापस ले लिया. एमएसपी का कानूनी अधिकार किसानों को मिले. एक तरफ आप स्वामीनाथन जी को भारत रत्न सम्मान दे रहे हैं. वहीं आप किसानों की मांगों को अनदेखा कर रहे हैं. सरकार की नीयत साफ नहीं है.

इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर पर अखिलेश यादव कहा कि इस मुद्दे पर तभी बोलूंगा, जब आप लोगों को वहां पर लेकर चलूंगा. केजरीवाल और अखिलेश के राममंदिर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तुम बहुत छोटे पत्रकार हो, जो मैंने सदन में कहा है, वही बात को फिर से दोहराता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति में ऐसा समय आता है. वही समय को हम लोग देख रहे हैं. इसमें किसी की कोई चाल नहीं है. आदमी को अपने आप को धोखा नहीं देना चाहिए. ओम प्रकाश राजभर जो कह रहे हैं, वह सही है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on BJP Govt) ने कहा कि देश का किसान सरकार के खिलाफ खड़ा है. सरकार हर वो हथकंडा अपना रही है, जिससे किसानों की आवाज दबाई जा सके. जिस दिन किसान मजबूत दिखाई देगा, उस दिन देश भी मजबूत होगा. देश की अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी. पीएम के अबू धाबी में कार्यक्रम को लेकर अखिलेश बोले कि दुनिया में जो मंदिर बन रहे हैं, वो कोई नए मंदिर नहीं हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के हैं. दुनिया के कोने-कोने में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर हैं. भगवान श्रीकृष्ण दुनिया भर में पहले ही चले गए थे.

ये भी पढ़ें- सपा-RLD में दरार से मुश्किल में भीम आर्मी के चंद्रशेखर; क्या जीत पाएंगे नगीना से सांसद का चुनाव?

ABOUT THE AUTHOR

...view details