समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. संभल :समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा बेहद ही भावुक कर देने वाली रही. डॉ. बर्क के जनाजे में करीब 60 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें सपा के अलावा अन्य कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल रहे.
जनाजे को कंधा देने उमड़ी भारी भीड़
संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का लंबी बीमारी के बाद 27 फरवरी को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया था. उनके निधन की सूचना से राजनीतिक जगत के अलावा पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार को उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया. इससे पहले संभल के हिंदूपुरा खेड़ा में उनके पार्थिव शरीर को रखकर नमाज अदा की गई. इसके बाद बैंक्वेट हॉल से दरियासेर कब्रिस्तान शव लाया गया. यहां पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए थे.
कई राजनीतिक हस्तियां पहुंचीं
जिस मार्ग से उनका जनाजा निकला, उस मार्ग को पूरी तरह से बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही. ड्रोन कैमरे से खास निगरानी रखी गई. जिस समय जनाजा निकल रहा था, लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे. सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के जनाजे में तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे. आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर के अलावा सपा के सांसद एसटी हसन धर्मेंद्र यादव, जावेद अली इकबाल, महमूद, पिंकी यादव, मोहम्मद फहीम, राम खिलाड़ी यादव के अलावा बसपा के भी कई नेता पहुंचे.
बयानों से रहते थे चर्चा में
बताते चलें कि 2019 में डॉ. बर्क पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए. वे तीन बार मुरादाबाद से जीते जबकि 2 बार संभल से सांसद बने. पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रेरणा से राजनीति में आए डॉक्टर बर्क एक मुखर मुस्लिम नेता रहे. कई बाद विवादों में भी घिरे. वंदेमातरम को इस्लाम के खिलाफ बताकर वे चर्चा में आए थे. इसके अलावा तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे का बचाव करते हुए उन्होने इसकी तुलना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से कर दी थी.
धर्मेंद्र यादव ने कहा- बर्क का जाना पूरे देश के लिए क्षति
पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बर्क के निधन पर गहरा दुख जताया. कहा कि उनका जाना समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वहीं उन्होंने संभल से चुनाव लड़ने की बात से इंकार किया. धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बर्क साहब अपने तेवर, अपनी खुद्दारी, अपनी वफादारी, अपनी ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल थे. बर्क का जाना एक युग का अंत है. इतनी उम्र के बाद भी पूरी सक्रियता के साथ लोगों के सुख-दुख में काम आने वाले ऐसे किसी नेता को उन्होंने आज तक नहीं देखा. धर्मेंद्र यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कहा कि आज वह डॉ. बर्क के निधन पर उनके परिवार के साथ दुख में शामिल होने आए हैं.
एसपी सांसद जावेद अली बोले- बीजेपी करती है वोटों की चोरी
सपा से राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर अपनी पार्टी के नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई. कहा कि ऐसे लोग डरपोक और लालची होते हैं जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं. कहा कि बीजेपी वोटों की चोरी करती है. कहा कि सेंधमारी चोरी को कहते हैं और चोरी बीजेपी करती है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा. संभल पहुंचे जावेद ने सपा सांसद बर्क को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह बेदाग छवि के थे.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, कई दिनों से बीमार थे; 2024 में भी पार्टी ने संभल से दिया था टिकट