उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में बाइक सवार सपा नेता को कार ने रौंदा, मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे घर - ACCIDENT ON BANDA HIGHWAY

घायल सपा नेता को सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित, कार का दरवाजा खुलने से हुआ हादसा

Etv Bharat
अमेठी में रोड एक्सीडेंट. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 3:37 PM IST

अमेठी: बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में समाजवादी पार्टी के नेता की मौत हो गई. सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर बाइक से सपा नेता आनंद वर्मा बाजार की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक एक कार से टकरा गए. बताया जा रहा है कि कार का गेट खुलने से सपा नेता की बाइक कार से टकरा गई. इसके बाद पीछे से आ रही एक कार उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई.

जानकारी के मुताबिक, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सपा कार्यालय में स्व. मुलायम सिंह यादव उर्फ नेताजी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के सपा नेता श्रद्धालि देने पहुंचे थे. श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद वर्मा बाइक से गौरीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे. तभी विद्युत चोरी थाना के पास बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक कार का अचानक गेट खुला, जिससे आनंद वर्मा टकराने के बाद बीच सड़क गिर गए. तभी सुल्तानपुर से रायबरेली तरफ जा रही तेज रफ्तार कर उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और आनंद वर्मा को लेकर पास के ही एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही में जुट गई है. सपा नेता के परिजन में मौके पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं देवरानी, जेठानी और बहू की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details