उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने सांसद संघमित्रा मौर्या के खिलाफ की शिकायत, तथ्यहीन और भ्रामक बयान देने का आरोप - lok sabha election 2022 - LOK SABHA ELECTION 2022

समाजवादी पार्टी ने बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. डीएम और एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 3:32 PM IST

बदायूंःभारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव शिकायत जिला अधिकारी और एसएसपी से की है. उन्होंने संघमित्रा मौर्य पर भ्रामक और तथ्यहीन सांप्रदायिक बयान का सहारा लेकर लोकसभा लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

आशीष यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि सांसद संघमित्रा मौर्या द्वारा समाज को बांटने एवं नफरत फैलान के उद्देश्य से दिनांक 20 मार्च को मीडिया से बातचीत में बदायूं में हुए दो बच्चों की नृशंस हत्या के संदर्भ में समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी पर अमर्यादित व असंवेदनशील टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघन है. सपा प्रत्याशी के संदर्भ में भ्रामक व तथ्यहीन टिप्पणी कर आमजनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया है. सांसद ने पूर्व में हुए अराजक घटनाओं का उल्लेख करते हुए बदायूं की घटना की आड़ लेते हुए सपा प्रत्याशी पर निराधार व तथ्यहीन टिप्पणी की.

ऐसी तथ्यहीन और भ्रामक व सांप्रदायिक टिप्पणी के पीछे प्रतिपक्ष की सुनियोजित साजिश की मंशा स्पष्ट दिखती होती है. ताकि क्षेत्र में ध्रुवीकरण के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने में सफल हो सके.

इस टिप्पणी का उद्देश्य यह है कि लोकतंत्र को बंधक बनाकर चुनाव के परिणामों को बदला जा सके. स्पष्ट है कि इन हथकंडों से बदायूं लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह सम्पूर्ण टिप्पणी अत्यंत अलोकतांत्रिक व शर्मनाक है. निश्चय ही इस तरह की टिप्पणी समृद्ध भारतीय लोकतंत्र के भविष्य को लेकर दुश्चिंता पैदा करती हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details