लखनऊः समाजवादी पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद 6 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. संभल, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर में सपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके पहले गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर को टिकट दिया था.
सपा ने 6 उम्मीदवार और मैदान में उतारे, गौतमुबद्ध नगर में बदला प्रत्याशी - Lok Sabha elections
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी. गौतमबुद्ध नगर सीट से बदला प्रत्याशी.
![सपा ने 6 उम्मीदवार और मैदान में उतारे, गौतमुबद्ध नगर में बदला प्रत्याशी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-03-2024/1200-675-21033420-thumbnail-16x9-sp-new.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 8:10 PM IST
|Updated : Mar 20, 2024, 8:21 PM IST
संभल से जियाउलरहमान बर्क को टिकट दिया गया है. जियाउर रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता रहे स्वर्गीय शफीकुर्रहमान वर्क के परिवार से हैं और विधायक भी हैं. इसी तरह बागपत से पूर्व जिला अध्यक्ष रह मनोज चौधरी को टिकट दिया है. मनोज चौधरी 2012 और 2017 में समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर सीट से राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट से पहले महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया गया था.
वहीं, पीलीभीत से भगत सरन गंगवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी के साथ उन अटकलें पर विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. घोसी से सपा के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता राजीव राय को उम्मीदवार बनाया गया है. मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद को बनाया प्रत्याशी घोषित किया गया है.
वहीं, आज ही अपना दल की तरफ से मिर्जापुर सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही फूलपुर व कौशांबी सुरक्षित सीट पर इंडिया गठबंधन के अंतर्गत चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में दरार की खबरें भी आ गई. जब देर शाम समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किया तो उनमें मिर्जापुर सीट पर भी प्रत्याशी उतार दिया. ऐसे में आने वाले समय में कृष्णा पटेल वाले अपना दल की इंडिया गठबंधन के साथ दूरियां और बढ़ाना स्वाभाविक ही है.