दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर 26 फरवरी तक लगी रोक, जानें क्या है कारण - PLATFORM TICKET SALE STOP IN DELHI

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक पर रोक लगा दी गई है. आइए जानते हैं विस्तार से.

नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2025, 1:23 PM IST

नई दिल्ली:प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. यानी कि जब तक महाकुंभ चलेगा तब तक यह रोक जारी रहेगी.

दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई जाए या नहीं इसे लेकर रेलवे सोमवार को फैसला लेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को छोड़ने के लिए उनके साथ अन्य लोग भी पहुंच जाते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है. भगदड़ की घटना वाले दिन भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों को ट्रेन में बैठाने के लिए आए थे. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पहले से ही ज्यादा थी. ऐसे में प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आने वाले लोगों की संख्या से समस्या और बढ़ गई. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की तरफ से की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट न बेचने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद यदि कोई भी अपने परिवार के सदस्य को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने के लिए आता है तो अब वह प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेगा. यदि कोई भी व्यक्ति बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए ट्रेन में अपनों को बैठाने के लिए जाता है तो पकड़े जाने पर उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details