खैरथल.जिले के किशनगढ़ बास में गोकशी मामले में खैरथल जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी ली है. साथ ही इस मामले में जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एडीएम खैरथल को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर पूरी जानकारी ऑफिस में दें.
अवैध बिजली कलेक्शन या फिर सरकारी भूमि पर कब्जा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर फसल बोने पर पीला पंजा और ट्रैक्टरों से फसल को नष्ट किया जा रहा है, ताकि अवैध कब्जे को ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करा सके. इसके बाद जिला कलेक्टर खैरथल के लिए वापिस रवाना हो गईं.