कवर्धा:कबीरधाम जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल ने गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर लापरवाही उजागर हुई. जिसके बाद सीईओ ने अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही उनकी सैलरी भी रोकने के निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही, CEO ने 25 तकनीकी सहायकों की रोकी सैलरी - Negligence in PM Awas Yojana - NEGLIGENCE IN PM AWAS YOJANA
Negligence in PM Awas Yojana, Kabirdham District Panchayat CEO कबीरधाम जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल ने पीएम आवास योजना के काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. साथ ही आगे इस तरह की लापरवाही ना करने की चेतावनी दी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 30, 2024, 10:10 AM IST
पीएम आवास के 2499 मकान अब भी अधूरे:जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया "वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 48657 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे. जिन्हें जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन बारिश व कुछ कर्मचारियों के लापरवाही के चलते अगस्त 2024 तक 2499 मकान अब भी अधूरे हैं. काम में लापरवाही करने वाले तकनीकी सहायकों का वेतन रोका गया है. "
पीएम आवास के काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई:कबीरधाम जिले में पीएम आवास योजना के काम में भारी लापरवाही देखने को मिली है. बीते साल 5000 से भी ज्यादा आवास पूरे किए गए थे लेकिन अगस्त का महीना पूरा होने तक आधे ही मकान बन पाए हैं, जबकि सभी आवास की तीसरी किस्त जारी हो चुकी है. सीईओ ने टेक्नीकल असिस्टेंट को जल्द से जल्द काम पूरा करने के साथ भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं करने की भी चेतावनी दी.