लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत दो बालिकाओं को जापान के सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम में प्रतिभाग करने का मौका मिला है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय बहरिया जिला प्रयागराज की संध्या सरोज और कस्तूरबा गांधी विद्यालय सदवा चंद्रिका जिला प्रतापगढ़ की रिया पटेल का चयन हुआ है. सकुरा हाई स्कूल प्रोग्राम ऐसे बच्चों के लिए किया जाता है. जो विज्ञान विषय में 11वीं व 12वीं के छात्र हों और जिन्होंने हाईस्कूल में टॉप किया हो तथा अंग्रेजी बोलने की योग्यता हो. जापान साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एजेंसी द्वारा सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक जापान में हो रहा है.
नोबल पुरस्कार विजेताओं से मिलने का भी मौका :सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोग्राम में शामिल होने वाले बच्चों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं से भी मिलाया जाता है. प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले विशेष विषयों में भागीदारी, प्रमुख जापानी विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों का भ्रमण कराकर इनके ज्ञान और अनुभावों को अत्यधिक पुष्ट किया जाता है. इतना ही नहीं, इन्हें जापानी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी करने का अवसर दिलाकर जापानी संस्कृति का अनुभव भी कराया जाता है.