सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भाजपा के कुछ पार्षद और नेता नगर पालिका के अधिकारियों को लेकर वार्ड नंबर 17 पहुंचे. वहां मौके पर चल रहे नाली निर्माण कार्य को देख नाराज पार्षदों और नेताओं ने ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाना चालू कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग: नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव का कहना है कि ठेकेदार की बार बार शिकायत आ रही है. इसके द्वारा सभी जगह ऐसे ही गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है. इसके सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन और क्वालिटी टेस्ट फिर से पीडब्लूयडी विभाग से कराएंगे. अगर रिपोर्ट फेल हुई तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करेंगे. इसमें जो भी जिम्मेदार हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.