उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कह सकते हैं कि सांसद साक्षी महाराज विवादित बयानों से ही पहचाने जाते हैं. साक्षी महाराज ने एक बार फिर से कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्नाव सांसद ने राहुल गांधी के हिंदू होने पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट हो जाना चाहिए. कभी कोई हिंदू कोट के ऊपर जनेऊ नहीं पहनता है.
साक्षी महाराज ने फिर राहुल गांधी के DNA पर उठाए सवाल, कहा- विदेश से जुड़ाव के कारण हैं राष्ट्र विरोधी
Unnao उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज (MP Sakshi Maharaj) ने एक बार फिर राहुल पर जमकर बरसे, बोले- राहुल गांधी (Rahul Gandhi)का DNA टेस्ट होना चाहिए, जिनका जुड़ाव विदेश के साथ रहा, परंपरा से विदेश के हितैषी, राष्ट्र के विरोधी रहे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 8:02 PM IST
वहीं सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी सवाल खड़े करते कहा कि, सदा से इन लोगों का जुड़ाव विदेश के साथ रहा परंपरा से यह विदेश के हितैषी हैं, राष्ट्र के विरोधी रहे है. जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है वैसे कांग्रेस और राहुल गांधी छटपटा रहे. भारत को तोड़ा तो जोड़ो यात्रा, अन्याय किया तो न्याय यात्रा, इनको प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए. उनके पुरखों ने अपराध किया है, हो सकता है हिंदुस्तान की जनता उन लोगों को क्षमा करने का प्रयास करें.
आपको बता दें की बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गुरुवार को अपने संसदीय आवास साक्षी धाम पर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी के खुद को हिंदू बताने वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी का होना DNA टेस्ट होना चाहिए. यही नहीं साक्षी महाराज ने यह भी कहा हिंदू कभी कोट के ऊपर जनेऊ नहीं पहनता है. उनके कोट के ऊपर का जनेऊ ही बताता है की कुछ गड़बड़ जरूर है.
यह भी पढ़ें : शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में कुंए की पूजा का ऐलान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने दी खुली चुनौती