उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने का उठाया था बीड़ा, आज सपा हो रही कांग्रेस का शिकार: मंत्री संजय निषाद - UP Politics

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, कि यूपी में कांग्रेस बिल्कुल खात्मे पर थी. लेकिन, समाजवादी पार्टी को पकड़कर कांग्रेस मजबूत हो रही है. समाजवादी पार्टी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. समाजवादी पार्टी धीरे-धीरे कांग्रेस का शिकार होती जा रही है.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:44 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा है, कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस का शिकार होती जा रही है. इसी कांग्रेस को खत्म करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने बीड़ा उठाया था. हमने भी कांग्रेस को खत्म करने में सहयोग किया था, लेकिन आज उसी कांग्रेस को सपा आगे बढ़ा रही है. सपा को अभी समझ नहीं आ रहा है, कि कांग्रेस का वह शिकार हो रही है. मंत्री डॉ. संजय निषाद ने यह बयान शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को केंद्र के वाई-फाई का पासवर्ड बताने के बाद उन्होंने ये बयान दिया है.

मंत्री संजय निषाद बोले-सपा हो रही कांग्रेस का शिकार (video credit- etv bharat)
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बिल्कुल खात्मे पर थी. लेकिन, समाजवादी पार्टी को पकड़कर कांग्रेस मजबूत हो रही है. समाजवादी पार्टी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. समाजवादी पार्टी धीरे-धीरे कांग्रेस का शिकार होती जा रही है. उन्होंने कहा, कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने झूठ फैलाकर चुनाव जीत लिया. संविधान बदलने की बात पूरी तरह से झूठी थी. अब आगे आने वाले चुनाव में जनता इन दोनों ही पार्टियों पर विश्वास नहीं करेगी. हम भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 2027 का चुनाव जीतेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तर तक संगठन है लेकिन, इस बार के लोकसभा चुनाव में जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उन्होंने अपना संगठन बना रखा था. उसे एक्टिव नहीं किया गया. यह दोनों पार्टियां झूठ फैलाती रहीं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध तक नहीं किया. जनता को वही सच लगने लगा था, इसलिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को कामयाबी मिली थी, लेकिन अब सब कुछ सही हो रहा है, फिर से हम चुनाव जीतेंगे.

इसे भी पढ़े-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिले मंत्री संजय निषाद, बोले- कुछ अधिकारी अंदर से साइकिल, हाथी और पंजे वाले - Cabinet Minister Sanjay Nishad


बेटे को सुरक्षा देने का सीएम ने दिया भरोसा:हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि मैंने अधिकारियों की सुनवाई न करने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है. उन्हें अवगत कराया है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सभी अधिकारी बात सुनेंगे. बेटे की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भी बात हुई है. मुख्यमंत्री ने जल्द ही पूर्व सांसद को सुरक्षा देने की बात कही है.

16 अगस्त को लखनऊ में पार्टी मनाएगी स्थापना दिवस:कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि हर साल निषाद पार्टी अपना स्थापना दिवस गोरखपुर में मानती थी. 16 अगस्त 2016 को पार्टी की स्थापना हुई थी. इस बार कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में स्थापना दिवस मनाने की बात कही है. इस बार लखनऊ में बड़े स्तर पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें राज्य के ही नहीं देश के अन्य राज्यों से भी लोग आएंगे.

सोशल मीडिया पर न करें मैसेज मुझे कराएं अवगत, होगा समस्या का समाधान:दो दिन तक निषाद पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा था. इस दौरान कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि वह समस्या का समाधान न होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी तरह के कोई मैसेज न करें, बल्कि हमें सीधे अवगत कराएं. हम संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और समस्या का समाधान कराएंगे. अगर अधिकारी नहीं सुनेंगे तो फिर प्रभारी मंत्री, संबंधित विभाग के कैबिनेट मंत्री और फिर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिया है कि वह अब ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे. युवाओं को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने जो मानक स्थापित किए हैं उन मानकों पर खरा उतरने वालों को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े-राजभर के बाद अब डिप्टी CM केशव मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद; संगठन Vs सरकार की खींचतान के बीच चर्चा में मुलाकात - Keshav Prasad Maurya

ABOUT THE AUTHOR

...view details