पटना: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शुक्रवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में संत रविदास की जयंती का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के सभी नेताओं ने संत रविदास की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं, इस बीच डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान भी भाजपा में शामिल हुई.
बीजेपी में शामिल हुई स्मृति पासवान: मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान लेडी श्री राम कॉलेज से उच्च शिक्षा और जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुकी स्मृति पासवान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सम्राट चौधरी ने मंच पर ही स्मृति पासवान को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
"संत रविदास समाज के सभी वर्गों को एक समान मानते थे. उनका मानना था कि कर्म के आधार पर ही जाति होती है. उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी को एक समान मानते है. उनका सबका साथ सबका विकास का नारा देश के गरीब, दलित, पिछड़ों और अति पिछड़ों को एक साथ लाने का काम करता है." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
दलितों के विचारधारा को बढ़ाती पार्टी:सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है. भारतीय जनता पार्टी ने संत रविदास, बाबा अंबेडकर सहित दलितों के जितने भी बड़े नेता हुए हैं उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद 2जी पार्टी है, यानी पार्टी में 2 जेनरेशन चल रहा. पहले मां-पिता थे, अब बेटा भी आ गया. इसी तरह तमिलनाडु में 3जी वाले भी हैं. कांग्रेस में तो 4जी है, मोतीलाल नेहरू, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी.
ये नेता रहे मौजूद: उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग भी नरेंद्र मोदी के बातों पर विश्वास करते हैं. ऐसे में इस बार अनुसूचित जाति के लोगों ने भी मन बना लिया है कि अगर कोई देश का प्रधानमंत्री होगा तो वह नरेंद्र मोदी होंगे. वहीं, इस मौके पर सांसद रविशंकर प्रसाद, ऋतुराज सिन्हा, जनक राम, रामप्रीत पासवान, शाहनवाज हुसैन, तारकीशोर प्रसाद, अनामिका पासवान, भारती पासवान, नवल किशोर यादव, गुरु पासवान, लखींद्र पासवान, सुबोध पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े- 'हमें वो दिन याद है जब एक आन्ने मार्ग से होती थी वसूली', बजट सत्र के दौरान लालू परिवार पर बरसे सम्राट