रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खेल के क्षेत्र में काम कर रही है. सीएम साय लगातार खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने धमतरी की बैडमिंटन प्लेयर्स से बात की है. रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात कर सीएम ने उनका हौसला बढ़ाया. उसके बाद रविवार को सीएम विष्णुदेव साय सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान: सीएम विष्णुदेव साय ने ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को लेकर सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता में घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, सिल्वर मेडल विजेता को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए राशि दी जाएगी. यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश में खेल अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है.
सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)
छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया योजना होगी लागू: सीएम विष्णुदेव साय ने इस मौके पर ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया योजना को लागू करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना से इन्हें फायदा होगा. उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से बातचीत का भी जिक्र किया.
जब भी मुझे अवसर मिलता है. मैं खिलाड़ियों से बातचीत करके उनकी अपेक्षाओं को जानने समझने का प्रयास करता हूं. उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता हूं. शनिवार को मैंने धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की है. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धियों के लिए बधाई दी है. रितिका गरीब परिवार से आती हैं. मैंने रितिका को भरोसा दिया है कि आप खूब बढ़िए और अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करिए: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बिटिया निशा से मैंने फोन पर बात की थी. निशा ईस्ट अफ्रीकी देश तंजनिया के किलीमंजारों पर्वत को फतह करना चाहती हैं. वह माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं. उनके पिता रिक्शा चलाते हैं. मुझे ये जानकारी मिली कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. जिसकी वजह से वह पर्वतारोहण के लिए हिस्सा नहीं ले रही हैं. मैंने उनसे बात की और उन्हें सहयोग का भरोसा दिया. मैंने उनके खेल के लिए पौने चार लाख की राशि मंजूर की है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
"इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता होना सुखद": सीएम ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता होना सुखद है. सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 का रायपुर में आयोजन हुआ है. यहां 10 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. यह केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं है बल्कि यह खिलाड़ियों के अंदर एकता और अनुशासन और समर्पण की भावना पैदा करता है. ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाने का काम करते हैं. इससे युवा वर्ग भावनात्मक रूप से बी मजबूत होते हैं. छत्तीसगढ़ में हम लगातार खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.