रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. इस बीच मोदी की गारंटी पर विकास कार्यों की शुरुआत हो रही है. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34,427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है. इन विकास कार्यों में लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम शामिल है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को विश्व का लोकप्रिय नेता और गरीबों का मसीहा बताया. साथ ही मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का वादा किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी पर काम तेज, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात - Sai government
Bikshit Bharat Bikshit Chhattisgarh: रायपुर में शनिवार को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर विकास कार्यों को किए जाने की शुरुआत हो चुकी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 24, 2024, 4:42 PM IST
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि, "राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. रायपुर में इसका आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और गरीबों के मसीहा हैं. उनका आज मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिला." सीएम साय इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होने वाले हैं. इस बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि, "पार्टी की बैठक है इसलिए दिल्ली जा रहे हैं."
साय ने पीएम को गरीबों का मसीहा बताया: बता दें कि रायपुर में आयोजित "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजन 12:30 बजे से 1:00 बजे तक चला. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से संबंधित योजनाओं को गिनाया. केन्द्र सरकार के विकास संबंधी योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही इस दौरान किसानों को धान का बोनस दिए जाने और महतारी वंदन योजना पर भी चर्चा की गई. इस बीच सीएम साय ने पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बताया.