रायपुर: महानदी भवन में सीएम विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हुई. साल 2024 के अंत में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट के बैठक की अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. बैठक के दौरान कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई. बैठक में जो सबसे बड़े फैसले हुए उसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया है. चर्चा के दौरान कैबिनेट ने सर्वसम्मति से इस फैसले को मंजूरी दे दी है.
फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला - FILM THE SABARMATI REPORT TAX FREE
साल 2024 के अंत में सीएम विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले हुए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 30, 2024, 8:40 PM IST
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री: कैबिनेट की बैठक फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किए जाने का ऐलान किया गया. स्टेट जीएसटी की जो भी राशि देनी है उसे देने की भी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 और 23 -24 और 24 -25 के लिए धन एवं चावल के परिवहन दर के लिए राज्य स्तरीय समिति द्वारा जिस दर को निर्धारित किया गया था उसे कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. खरीफ वर्ष 2022-23 में राइस मिलों के लंबित प्रोत्साहन राशि के द्वितीय किस्त के भुगतान का भी निर्णय लिया गया है.
राइस मिलर्स के विवाद को सुलझाया जाएगा: कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि जल्द से जल्द राइस मिलर्स के साथ चल रहे विवाद को खत्म किया जाएगा. राइम मिलर्स के साथ चल रहे विवाद के चलते धान खरीदी को लेकर समस्या आ रही है. कैबिनेट ने तय किया है कि जल्द से जल्द विवाद को खत्म किया जाए.