सोनीपत: हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम (Haryana Civil Services Results 2024) घोषित हो चुका है. सोनीपत के साहिल त्यागी ने तीसरे प्रयास में ये परीक्षा पास की है. वो एचसीएस परीक्षा में 48वां रैंक हासिल कर सहायक रोजगार अधिकारी बने हैं. बेटे की इस उपलब्धि से साहिल के परिजनों में खुशी का माहौल है. साहिल के पिता किसान हैं. वो पूरे परिवार के साथ अगवानपुर गांव में रहते हैं.
एचसीएस अधिकारी बनें सोनीपत के साहिल त्यागी: साहिल त्यागी के पिता जोगिंदर ने बताया कि वो खेती बाड़ी करते हैं. उनके तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा सचिन त्यागी चंडीगढ़ पुलिस में है. सबसे छोटा बेटा नितिन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत है. वहीं साहिल भी चंडीगढ़ प्रशासन में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. नौकरी के दौरान उसने पढ़ाई जारी रखी. उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उसने ये मुकाम हासिल किया है.
तीसरी बार में पास की परीक्षा: साहिल ने बताया "मैंने बिना कोचिंग के तैयारी की थी. ऑनलाइन मदद लेकर ये परीक्षा पास की. 10 मिनट का भी समय मिलता था, तो पढ़ाई करता था. क्योंकि जॉब भी जरूरी थी. मैंने रोजाना 10 से 12 घंटे स्टडी की. पहली बार में मैं पास नहीं हुआ. दोबारा परीक्षा दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अब तीसरी बार में मैं सफल हुआ हूं."