हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Success Story: किसान का बेटा बना एचसीएस अधिकारी, नौकरी के साथ की ऑनलाइन पढ़ाई, हासिल किया 48वां रैंक - Sahil Tyagi HCS Officer - SAHIL TYAGI HCS OFFICER

Sahil Tyagi HCS Officer: सोनीपत के साहिल त्यागी ने तीसरे प्रयास में हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा में 48वां रैंक हासिल किया है. जानें साहिल त्यागी की कामयाबी की कहानी.

Sahil Tyagi HCS Officer
Sahil Tyagi HCS Officer (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 21, 2024, 12:58 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम (Haryana Civil Services Results 2024) घोषित हो चुका है. सोनीपत के साहिल त्यागी ने तीसरे प्रयास में ये परीक्षा पास की है. वो एचसीएस परीक्षा में 48वां रैंक हासिल कर सहायक रोजगार अधिकारी बने हैं. बेटे की इस उपलब्धि से साहिल के परिजनों में खुशी का माहौल है. साहिल के पिता किसान हैं. वो पूरे परिवार के साथ अगवानपुर गांव में रहते हैं.

एचसीएस अधिकारी बनें सोनीपत के साहिल त्यागी: साहिल त्यागी के पिता जोगिंदर ने बताया कि वो खेती बाड़ी करते हैं. उनके तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा सचिन त्यागी चंडीगढ़ पुलिस में है. सबसे छोटा बेटा नितिन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत है. वहीं साहिल भी चंडीगढ़ प्रशासन में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. नौकरी के दौरान उसने पढ़ाई जारी रखी. उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उसने ये मुकाम हासिल किया है.

तीसरी बार में पास की परीक्षा: साहिल ने बताया "मैंने बिना कोचिंग के तैयारी की थी. ऑनलाइन मदद लेकर ये परीक्षा पास की. 10 मिनट का भी समय मिलता था, तो पढ़ाई करता था. क्योंकि जॉब भी जरूरी थी. मैंने रोजाना 10 से 12 घंटे स्टडी की. पहली बार में मैं पास नहीं हुआ. दोबारा परीक्षा दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अब तीसरी बार में मैं सफल हुआ हूं."

जॉब के साथ की पढ़ाई: साहिल ने शुरूआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में पूरी की. 5वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने गन्नौर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल से की. साहिल ने हिंदू कॉलेज सोनीपत से बीएससी पहली डिवीजन में उत्तीर्ण की और इसके बाद एमएससी परीक्षा भी पास की. लॉकडाउन में उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग ली. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन में क्लर्क की नौकरी मिली. तीन साल नौकरी करते हुए साहिल ने अपनी एचसीएस परीक्षा की तैयारी नहीं छोड़ी. जिसके चलते उन्हें अब ये सफलता मिली. साहिल त्यागी की इस उपलब्धि से उनके पूरा परिवार व रिश्तेदार बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित, 112 उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में मिलेगी नियुक्ति - Haryana Civil Services Exam Result

ये भी पढ़ें- HPSC Result 2023: HCS मेन और एलाइड के नतीजे जारी, 61 अभ्यर्थी पास, 9 अक्टूबर को इंटरव्यू और VIVA

ABOUT THE AUTHOR

...view details