साहिबगंज: रेलकर्मी की हत्या मामले का खुलासा साहिबगंज पुलिस ने शनिवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलकर्मी की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी बहन और बहन बेटा के साथ मिलकर की थी. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
हत्या करने के दो दिन पूर्व साजिश रची गई थी. रेल कर्मी की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पति मारता-पीटता था. साथ ही कमाई का सारा पैसा घर भेज देता था. 1000 रुपए में घर चलाने के लिए कहता था. शाम को घर आता था तो दरवाजा बंद कर पिटाई करता था. पिटाई से तंग आकर ऐसा कदम उठाना पड़ा. पति की हत्या करने के लिए पटना के बाढ़ में रहने वाली सगी बहन उषा देवी और बहन बेटा पंकज को सोमवार को बुला लिया था. पति को खाना खिलाकर घटना को अंजाम दिया. अपने बड़े बेटे को मायके भागलपुर भेज दिया था, ताकि घटना की भनक किसी को ना मिले.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शनिवार को नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने हत्याकांड से पर्दा उठाया. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर साहिबगंज जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोली और कपड़ा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसी रात को रिंकू देवी की बहन और उसका बेटा बाढ़ चला गया था. पुलिस ने बाढ़ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस पदाधिकारी सहित 15 पुलिस कर्मी शामिल थे.
12 फरवरी को गोली मारकर की गई थी रेल कर्मी की हत्या