सहरसा: बिहार के सहरसा में तीन दिन से लापता एक युवक का शवरेलवे पटरी के किनारे मिला है. शव की पहचान निखिल आनंद के रूप की गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर की है. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलवक्त पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.
सहरसा में रेलवे ट्रैक पर मिला शव:दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर स्थित रेलवे पटरी के पास का है. जहां बदबू फैलने पर आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची. पुलिस ने एक शव को बरामद किया. मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने बताया कि मृतक 31 अगस्त शनिवार को रात लगभग 10 बजे के करीब घर से निकला पर वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने दूसरे दिन सबेरे से खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला.
"सोमवार को सदर थाना में आवेदन देकर युवक के लापता का सूचना दी गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटनास्थल पर देखने से लगता है कि युवक ने खुद ट्रेन के आगे आकर सुसाइड किया है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक नाम निखिल आनंद है जो बगल का रहने वाला है."- सुबोध कुमार, सदर थानाध्यक्ष
31 अगस्त से युवक लापता था:सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि यह घटनास्थल पर देखने से ऐसा प्रतित होता है कि उसने ट्रेन के आगे आकर सुसाइड किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मालूम हो कि मृतक के परिजनों ने सदर थाना में अपनी पुत्र के लापता होने की जानकारी देकर केस दर्ज कराई थी.