बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेला देखकर लौट रहे परिवार को बदमाशों ने बनाया निशाना, 3 बच्चों को मारी गोली - FIRING IN SAHARSA - FIRING IN SAHARSA

SAHARSA FIRING: सहरसा में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चेहल्लुम मेला देखकर लौट रहे एक परिवार पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में परिवार के 3 बच्चों को गोली लगी है. सभी की हालत गंभीर है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सहरसा में फायरिंग
सहरसा में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 2:04 PM IST

सहरसा:बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और मौका मिलते ही हत्या व लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र की है. जहां चेहलुम मेला देखकर लौट रहे तीन बच्चे परजानलेवा हमला किया गया है. गोलीबारी में तीनों बच्चों को गोली लगी है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. घटना की सूचना के बाद बनमा इटहरी थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच कर जख्मी के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली.

सहरसा में जानलेवा हमला: दरअसल, मामला बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के मकदमपुर का है. जहां बच्चे मकदमपुर में लगे चलिसमा मेला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने तीनों बच्चों को गोली मारकर घायल कर दिया है. सभी बच्चे एक ही परिवार के है. बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द होगी सभी की गिरफ्तारी." - ज्योतिष कुमार, बनमा इटहरी थानाध्यक्ष

पड़ोसी से चल रहा था विवाद:वहीं, घटना को लेकर बच्चों के पिता मो. अफसर ने बताया कि किसी कारण मो. साहब से उसका विवाद हो गया था. इसे लेकर उसने कोर्ट में केस कर दिया था. केस वापस न लेने को लेकर उसकी तरफ से मारने की धमकियां दी जा रही थी. उसी दुश्मनी के चलते बीती मंगलवार को मो.रजी का पुत्र साहेब द्वारा गोली मारकर तीन बच्चे को जख्मी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details