देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियो एक्टिव मैटेरियल) इलेक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया था. आरोपियों के पूछताछ के आधार पर सामने में आए सहारनपुर निवासी आरोपी राशिद को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही सामने आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ और मुकदमे से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी. पुलिस इस मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
बता दें कि, थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियो एक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये डिवाइस सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदी गई थी. आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को दी.