सहारनपुर: जिले में दुष्कर्म पीड़िता इंसाफ के लिए भटक रही है. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे उसके हौसले और भी बुलंद हो रहे है. आरोपी पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है. पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि चार दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर लेगी.
मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव का है. यहां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने बीते नवंबर माह में कोतवाली बेहट में मुकदमा दर्ज कराया था कि ओंकारेश्वर उर्फ सोनू पुत्र बलराज सिंह से उसकी जान पहचान थी. आरोप है कि ओंकारेश्वर उर्फ सोनू ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.पीड़िता का आरोप है कि मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इसे भी पढ़ें -यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप - RAPE IN SHRAVASTI