उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में थाने के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को कोतवाली सदर बाजार (Protest Outside Police Station) जा पहुंचे और बाहर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. मामला समुदाय विशेष के युवकों द्वारा एक युवक से मारपीट से जुड़ा है.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 11:41 AM IST

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस महकमे में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. सुरक्षा की दृष्टि आननफानन आला अधिकारीयों ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया. विहिप कार्यकताओं का आरोप है कि युवक से मारपीट मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिस के हमलावरों के साथ सांठगाठ कर मुकदमे की धाराओं को बदल दिया है.

बता दें, रविवार दोपहर विहिप के महानगर मंत्री अनुज शर्मा और बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिषेक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली सदर बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने कोतवाली के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और वीर बजरंगी एवं हर-हर महादेव के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. कोतवाली सदर बाजार प्रभारी संतोष त्यागी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी किसी ने भी नहीं सुनी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. एसएसपी विपिन ताडा ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ द्वितीय विजय आनंद फोर्स के साथ मौके पर भेज दिया.

विहिप महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा और अभिषेक ने बताया कि पिछले साल समुदाय विशेष के एक युवक ने धर्म परिवर्तन किया था और वह हिंदू बन गया था. जिसके बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोग धर्म परिवर्तन करने वाले युवक से रंजिश रखने लगे थे. यही वजह है कि समुदाय विशेष के युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उसको गंभीर चोटें आई हुई हैं. पीड़ित ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.



प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मामले की जांच कर रहे पेपर मिल चौकी इंचार्ज ने आर्थिक लाभ लेकर आरोपियों के खिलाफ लगी धारा 307 हटा दी है. इसके अलावा टैगोर गार्डन में एक व्यक्ति के मकान पर दूसरे समुदाय के लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर कब्जा कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के साथ ही पीड़ित पक्ष को भी मुचलकों पाबंद कर दिया. इसके अलावा एक अन्य मामले में भी पुलिस ने लापरवाही बरती. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की है. विहिप के महानगर मंत्री अनुज शर्मा ने कहा कि अगर आरोपियों पर सोमवार तक कार्रवाई और चौकी इंचार्ज को नहीं हटाया गया तो संगठन आंदोलन करेगा. दीवानी कचहरी और कलक्ट्रेट तिराहे को जाम कर देंगे. सीओ द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर कार्यकर्ता शांत हुए और थाने से चले गए. इस दौरान ललित, मंकित, शानू, अंकित, अभिषेक, मानू, गोविंद, अमन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : WATCH: फ्लाइट के अंदर गूंजा हनुमान चालीसा, मधुर भंडारकर ने दिखाई खास झलक

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को भगवा ड्रेस पहनकर प्रसव कराएंगे चिकित्सक, अस्पताल में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details