सहारनपुर:जिले के कस्बा रामपुर मनिहारान के विवेक कुमार ने अपनी शादी से सभी को चौंका दिया. दूल्हा बने विवेक कुमार ने अपनी शादी में पंडित की जगह खुद ही मंत्र पढ़ने शुरू कर दिए. दूल्हे ने पंडित की मौजूदगी में खुद ही अपनी शादी की सभी धार्मिक रस्में निभाई हैं. हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.
बता दें कि कस्बा रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्थान निवासी प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार की बारात गांव कुंजा बहादुरपुर जिला हरिद्वार में अनिल कुमार के यहां गई थी. बारात के स्वागत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन के सामने बैठे तो दूल्हे की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दूल्हे ने कहा कि वह अपनी शादी की रस्में खुद ही निभाएगा. धार्मिक रस्मों के लिए मंत्र भी वह खुद ही पढ़ेगा. दूल्हे की बात सुनकर हर कोई अचरज में पड़ गया. जब दूल्हे ने मंत्रोचारण शुरू किया, तो सब सराहना करने लगे.