सहारनपुर: जिले के थाना बेहट क्षेत्र के दयालपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. घटना उस समय हुई जब परिवार का सदस्य दोपहर का खाना बना रहा था. सिलेंडर में आग लगने के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिवार के लोगों ने तत्काल साहस दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाला.
सिलेंडर घर के बाहर जलने लगा. इस दृश्य को देखकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों में भय का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया.
WATCH : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से बची कई की जान - SAHARANPUR NEWS
परिवार के लोगों ने सतर्कता से सिलेंडर को निकाला घर के बहार. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सहारनपुर में सिलेंडर में लगी आ (pic credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 17, 2025, 7:19 PM IST
इसे भी पढ़ें -झांसी में सिलेंडर में लगी आग, इंस्पेक्टर ने जान पर खेल बचाई कई जिंदगी, जानें पूरा मामला - JHANSI FIRE NEWS
इस घटना में गनीमत यह रही कि सिलेंडर नहीं फटा. अगर सिलेंडर फट जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था. ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने भी समय रहते सतर्कता बरतते हुए संभावित हादसे को टाल दिया. अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई.