सहारनपुर:ऑनलाइन ठगी के बाद जालसाजों ने अब ठगी का नया तरिका निजात किया है. बैंक से जुड़े कर्मचारियों ने केवाईसी के बहाने न सिर्फ खाताधारकों के हस्ताक्षर करा रहे हैं बल्कि उनके खातों से जमा पूंजी निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में सामने आया है. जहां कस्बा गंगोह में एक खाताधारक ने बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
पीड़ित का आरोप है कि बैंक मैनेजर और कर्मचारी ने उसकी 14 लाख रुपये की एफडी करा दी और उसके दस्तावेज भी दे दिए. लेकिन, बाद में धोखाधड़ी कर उसकी एफडी कैश कराकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगाईं है. वहीं बैंक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि थाना गंगोह इलाके के मोहल्ला छत्ता निवासी प्रवीण कुमार ने बताया उसकी पत्नी सुमन और मां सरोज के नाम से बैंक खाता है. उसने बैंक में एफडी भी करा रखी है. उसके परिजनों के नाम से खाते और एफडीआर बैंक कर्मचारी ने उनके घर आकर ही खुलवाए थे. जिससे प्रवीण और उसका परिवार बैंक कर्मचारी रजत पर भरोसा करने लगा था.
पीड़ित प्रवीण का आरोप है कि कर्मचारी ने केवाईसी अपडेट करने के बहाने कई बार उसके और उसके परिवार के फिंगरप्रिंट लिए और खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए थे. आरोप है कि कर्मचारी ने प्रवीण के खातों में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जोड़ दी, जिससे प्रवीण को लेन-देन की जानकारी नहीं मिल पाई.
प्रवीण का कहना है कि बैंक कर्मचारी ने अन्य बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उसके और उसके परिवार के खातों से धोखाधड़ी कर बड़ी रकम निकाल ली.