मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल के पास मिली महिला की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हिरासत में प्रेमी - Sagar Woman Body Found - SAGAR WOMAN BODY FOUND

सागर में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कबीर छात्रावास के पास एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लिया है.

SAGAR WOMAN BODY FOUND
सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल के पास मिली महिला की लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:19 PM IST

सागर: डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कबीर छात्रावास के सामने महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी की कबीर हॉस्टल के सामने झाड़ियों में महिला की डेड बॉडी मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. बीती रात दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आपस में मारपीट हो गयी. प्रेमी ने प्रेमिका को जमकर पीटा और धक्का दे दिया, तो वह गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लिया है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल के पास मिली महिला की लाश (ETV Bharat)

क्या है मामला

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कबीर छात्रावास के सामने तब सनसनी फैल गयी. जब पुलिस को सूचना मिली कि छात्रावास के सामने एक महिला की लाश पड़ी हुई है. यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि कबीर छात्रावास के पास बने एक मंदिर में बीती रात करीब 3 बजे एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने प्रेमी के साथ किसी बात पर बहस हो गयी थी. बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी और प्रेमी ने मारपीट के दौरान महिला को धक्का दिया, वह गिर गयी और पास बनी सीढ़ियों से महिला का सिर टकरा गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

रतलाम में पैसों के सामने हारा प्रेम, प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

पन्ना में दो आदिवासी गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पति को छोड़ प्रेमी साथ रह रही थी महिला

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका राहतगढ़ की रहने वाली थी. जिसकी उम्र करीब 21 साल थी और उसकी 6 महीने पहले गंजबासौदा में शादी हुई थी. शादी के पहले से ही सागर में प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के करीब 6 महीने बाद महिला पति को छोड़कर प्रेमी के पास आ गई थी और लिव इन रिलेशन में रह रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 'रविवार को एक महिला की डेड बॉडी मिली है, जिसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर साक्ष्यों और संदेह के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details