सागर। वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन-डे का विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सागर में शिवसेना ने रविवार वैलेंटाइन डे के विरोध में दंड पूजन का कार्यक्रम रखा. चमेली के तेल से डंडों की पूजा करने के साथ कहा कि वैलेंटाइन डे के दिन पाश्चात्य संस्कृति की विकृत मानसिकता को बढ़ावा देने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, तो शिवसेना डटकर विरोध करेगी. वैलेंटाइन डे के दिन शिवसेना शहर में तमाम पार्कों, रेस्टोरेंट और ऐसे स्थानों पर तैनाती की जाएगी. जहां पर वैलेंटाइन-डे के दिन ऐसे किसी आयोजन की संभावना होगी. इसी सिलसिले में शिवसैनिकों ने विधिवत तरीके से डंडापूजन किया और पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि वैलेंटाइन डे के दिन ऐसे किसी तरह के आयोजन शहर में आयोजित ना किए जाएं, जो भारतीय संस्कृति के विपरीत पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा दें.
शिवसेना का दंडपूजन
शहर के पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में शिवसेना ने दंडपूजन कार्यक्रम आयोजित किया. वैलेंटाइन-डे के पहले हर साल की तरह शिवसेना ने दंडपूजन आयोजित कर चेतावनी भी जारी की. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन-डे के नाम पर शहर में आपत्तिजनक कार्यक्रम आयोजित ना किए जाएं. इसके साथ प्रेमी जोड़े रेस्टोरेंट या पार्क और दूसरे स्थानों पर नजर ना आएं. इसी कड़ी में शिवसैनिकों ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत दंडों का पूजन किया और चमेली का तेल पिलाया. इसके साथ वैलेंटाइन डे के दिन पाश्चात्य संस्कृति के त्योहार मनाने वाले को सबक सिखाने का संकल्प लिया गया.