सागर। रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन करने बुधवार को आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला प्रशासन सहित भाजपा संगठन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा. यहां सागर के रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय सहित खरगोन और गुना की स्टेट यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण होगा.
15 साल पुरानी मांग पूरी
सागर के पीटीसी ग्राउंड में जनवरी में आयोजित आभार सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 साल पुरानी सागर की मांग को पूरा करने का ऐलान किया था. इसी सत्र से सागर में विश्वविद्यालय खोलने की बात कही थी. अपनी घोषणा के अनुसार सीएम मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन एवं शुभारंभ करेंगे. यह सागर सहित पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात है कि यहां स्टेट यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है. जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा. बता दें कि सागर के आर्ट और कॉमर्स कॉलेज के एक नवीन भवन में फिलहाल विश्वविद्यालय का कामकाज शुरू किया गया है.
सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर वीरेंद्र रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य ,एसपी अभिषेक तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी और निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में युवा और विद्यार्थी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: |