सागर।मध्यप्रदेश भाजपा की राजनीति में तेजी से उभरे और हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं. मीडिया से हमेशा घिरे रहने वाले नरोत्तम मिश्रा मीडिया से भी दूरी बरत रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल के प्रभार से फेरबदल के बाद बुंदेलखंड क्लस्टर के प्रभारी बने नरोत्तम मिश्रा बुंदेलखंड दौरे पर अपने संबोधन में भाजपा नेताओं को चेताते नजर आ रहे हैं कि अति आत्मविश्वास कभी-कभी घातक होता है. जरा सी चूक पांसा पलट देती है. पिछले दिनों सागर और दमोह लोकसभा क्लस्टर की बैठक में उनका ये बयान चर्चा में रहा. इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है. गृहमंत्री रहते हुए दतिया से विधानसभा चुनाव की हार की टीस भी नजर आई.
बुंदेलखंड दौरे पर बदले-बदले नजर आए नरोत्तम मिश्रा
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए संभाग स्तर पर क्लस्टर बनाए हैं. हाल ही में पार्टी ने उनके प्रभार में भी फेर बदल किया और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर संभाग की जगह सागर संभाग का प्रभारी बनाया गया. बुंदेलखंड के प्रभारी बनने के बाद नरोत्तम मिश्रा सागर और दमोह लोकसभा का दौरा कर तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं. इन दोनों दौरों पर उनका मिजाज बदला हुआ नजर आया. खास बात ये है कि दोनों लोकसभा सागर और दमोह की बैठकों में उन्होंने पार्टी नेताओं को ये हिदायत जरूर दी कि जब तक जीत ना हो जाए तब तक जीत नहीं मानना चाहिए और जीत के प्रति अति आत्मविश्वास नहीं रखना चाहिए.