सागर। मध्यप्रदेश की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में नाम कमाया है. यहां से मैनेजमेंट की पढ़ाई करके निकले स्टूडेंट्स मैनेजमेंट के बडे़-बडे़ पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सागर यूनिवर्सिटी एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर और टूरिज्म जैसे तेजी से बढ़ रहे सेक्टर में कोर्स और डिग्री संचालित करता है. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन कोर्सेस में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 20 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
किन-किन कोर्सेज में ले सकते है एडमिशन?
यूनिवर्सिटी में सामान्य मैनेजमेंट कोर्स एमबीए के साथ एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स में स्पेशलाइजेशन के साथ मैनेजमेंट स्टडीज और रिसर्च प्रोग्राम संचालित हैं. इसके अलावा ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में बीबीए और बैचलर इन होटल मैनेजमेंट भी संचालित हैं. ये कोर्स व्यापक दृष्टिकोण बनाने, लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने, इंडस्ट्री के सफल मैनेजमेंट के साथ-साथ फायदेमंंद उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाते हैं.
डिपार्टमेंट में हैं ये सुविधाएं
इनकी पढ़ाई के दौरान मल्टी डायमेंशनल नॉलेज एंड स्किल डेवलपमेंट के लिए केस स्टडीज, इंडस्ट्री विजिट, सेमिनार, वर्कशॉप, गेस्ट लेक्चर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंटर्नशिप जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है. ताकि छात्रों में एक कुशल प्रबंधक और सफल उद्यमी के गुण विकसित हो सकें. मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में माडर्न कंप्यूटर लैब, स्मार्ट लैब, फूड प्रोडक्शन लैब, एफएनबी सर्विसेज लैब और डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी है. इसके अलावा स्पेशल ग्रूमिंग क्लासेज, मेंटरशिप, स्टूडेंट क्लब, कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी, लीडरशिप प्रोग्राम एंड स्टार्ट अप आइडिया कम्पटीशन और प्लेसमेंट ड्राइव जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं.