सागर:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर दौरे पर थे. उन्होंने वहां बीना रिफाइनरी के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद परेशानी झेल रहे किसानों और भू-स्वामियों से चर्चा की. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने मीडिया से बताया कि लोगों ने मुझसे मुलाकात कर यहां की समस्याओं से अवगत कराया था. इसलिए मैंने तय किया था कि मैं खुद जाकर वहां की स्थिति की देखूंगा. यहां मुख्य रूप से 3-4 समस्याएं सामने आई हैं.
जमीन के बदले एक नौकरी की हुई थी बात
मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "बीना रिफाइनरी के लिए जिनकी जमीन ली गई है, मेरे कार्यकाल में उनसे एक समझौता हुआ था. जिसमें कहा गया था की जिनकी जमीन ली जा रही है. उसके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी. उनमें से कुछ लोगों को तो नौकरी मिल गई है, लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है.
इसके अलावा जमीन अधिग्रहण में जो 55 शासकीय पट्टेदार थे, उनमें से सिर्फ 44 लोगों को मुआवजा मिला है. 11 को न मुआवजा मिला न नौकरी मिली न मजदूरी मिल रही है."