ETV Bharat / state

शादी के बाद युवक के धरे रह गये अरमान, नई नवेली दुल्हन ने खिलाया ऐसा गुल - UJJAIN LOOTERI DULHAN ARREST

उज्जैन में लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है. उसके 2 अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

UJJAIN LOOTERI DULHAN ARREST
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:13 PM IST

उज्जैन: उज्जैन के गायत्री नगर में एक लुटेरी दुल्हन का भंडाफोड़ हुआ है. 32 वर्षीय अखिलेश पाटीदार की एक युवती से शादी हुई थी, लेकिन 2 दिन बाद ही दुल्हन घर से भागने के फिराक में थी. परिजन को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की. पूछताछ में हैरान कर देने वाला सच सामने आया. युवती ने कबूल किया कि वह शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सदस्य है. इसके बाद परिजन ने उसे चिमनगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने 3 महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और अब शादी कराने वाली 2 अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है.

लड़के वालों से लिये थे 3.50 लाख

मामला गायत्री नगर के आगर रोड का है, जहां अखिलेश पाटीदार के परिवार वाले उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें शाजापुर की पुष्पा सोनी का नंबर मिला. संपर्क करने पर पुष्पा ने उन्हें जलगांव की बेबीबाई पाटिल से मिलाया, जो शादी कराने के नाम पर पैसे लेती थी. बेबीबाई ने अखिलेश को युवती की तस्वीर दिखाई और शादी की बात पक्की करवाई. लेकिन उसने शर्त रखी कि शादी के लिए 3.50 लाख रुपये लड़की वालों को देने होंगे. इसके बाद अखिलेश के परिवार ने 2 किश्तों में पूरी रकम चुका दी.

शादी के 2 दिन बाद ही घर से भागने के फिराक में थी दुल्हन (ETV Bharat)

सख्ती से पूछताछ के बाद हुआ पर्दाफाश

जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को पुष्पा और बेबीबाई अपने साथ युवती को लेकर उज्जैन पहुंची. चिंतामण गणेश मंदिर में रीति-रिवाज से शादी कराई गई. इसके बाद दुल्हन अखिलेश के घर चली गई. जबकि पुष्पा और बेबीबाई अपने घर लौट आईं. लेकिन 30 जनवरी की रात दुल्हन सामान समेटकर घर से भागने की कोशिश कर रही थी. परिजन को जब शक हुआ तो उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. पहले तो उसने बहाने बनाए, लेकिन जब दबाव बनाया गया तो सच्चाई सामने आ गई.

युवती को गिरफ्तार कर भेजा वन स्टॉप केंद्र

लुटेरी दुल्हन ने पुलिस को बताया कि "वह पहले से शादीशुदा है और यह पूरी योजना पुष्पा और बेबीबाई ने रची थी. उसे शादी के बाद कुछ दिन रुकने और फिर भाग जाने के लिए कहा गया था. भागने के बाद उसे 40 हजार रुपये बतौर कमीशन मिलते. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "हमें सूचना मिली कि एक युवती शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सदस्य है. जांच में सामने आया कि यह गिरोह लोगों से पैसे लेकर शादी कराता है और फिर दुल्हन कुछ ही दिनों में भाग जाती है. फिलहाल, हमने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और वन स्टॉप केंद्र पहुंचा दिया है. वहीं, उसकी साथी पुष्पा और बेबीबाई फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है."

उज्जैन: उज्जैन के गायत्री नगर में एक लुटेरी दुल्हन का भंडाफोड़ हुआ है. 32 वर्षीय अखिलेश पाटीदार की एक युवती से शादी हुई थी, लेकिन 2 दिन बाद ही दुल्हन घर से भागने के फिराक में थी. परिजन को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की. पूछताछ में हैरान कर देने वाला सच सामने आया. युवती ने कबूल किया कि वह शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सदस्य है. इसके बाद परिजन ने उसे चिमनगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने 3 महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और अब शादी कराने वाली 2 अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है.

लड़के वालों से लिये थे 3.50 लाख

मामला गायत्री नगर के आगर रोड का है, जहां अखिलेश पाटीदार के परिवार वाले उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें शाजापुर की पुष्पा सोनी का नंबर मिला. संपर्क करने पर पुष्पा ने उन्हें जलगांव की बेबीबाई पाटिल से मिलाया, जो शादी कराने के नाम पर पैसे लेती थी. बेबीबाई ने अखिलेश को युवती की तस्वीर दिखाई और शादी की बात पक्की करवाई. लेकिन उसने शर्त रखी कि शादी के लिए 3.50 लाख रुपये लड़की वालों को देने होंगे. इसके बाद अखिलेश के परिवार ने 2 किश्तों में पूरी रकम चुका दी.

शादी के 2 दिन बाद ही घर से भागने के फिराक में थी दुल्हन (ETV Bharat)

सख्ती से पूछताछ के बाद हुआ पर्दाफाश

जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को पुष्पा और बेबीबाई अपने साथ युवती को लेकर उज्जैन पहुंची. चिंतामण गणेश मंदिर में रीति-रिवाज से शादी कराई गई. इसके बाद दुल्हन अखिलेश के घर चली गई. जबकि पुष्पा और बेबीबाई अपने घर लौट आईं. लेकिन 30 जनवरी की रात दुल्हन सामान समेटकर घर से भागने की कोशिश कर रही थी. परिजन को जब शक हुआ तो उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. पहले तो उसने बहाने बनाए, लेकिन जब दबाव बनाया गया तो सच्चाई सामने आ गई.

युवती को गिरफ्तार कर भेजा वन स्टॉप केंद्र

लुटेरी दुल्हन ने पुलिस को बताया कि "वह पहले से शादीशुदा है और यह पूरी योजना पुष्पा और बेबीबाई ने रची थी. उसे शादी के बाद कुछ दिन रुकने और फिर भाग जाने के लिए कहा गया था. भागने के बाद उसे 40 हजार रुपये बतौर कमीशन मिलते. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "हमें सूचना मिली कि एक युवती शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सदस्य है. जांच में सामने आया कि यह गिरोह लोगों से पैसे लेकर शादी कराता है और फिर दुल्हन कुछ ही दिनों में भाग जाती है. फिलहाल, हमने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और वन स्टॉप केंद्र पहुंचा दिया है. वहीं, उसकी साथी पुष्पा और बेबीबाई फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.