सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में फुफकारते हुए कोबरा घुस गया था. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ओपीडी की एंट्री ब्लॉक कर स्नैक कैचर को सूचना दी गई. लेकिन स्नैक कैचर के आने तक सांप बगल के मैदान में जाकर घास में छुप गया. कोबरा घायल अवस्था में था और लगातार तेजी से फुफकार रहा था.
फुफकारते हुए ओपीडी के अंदर पहुंचा
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब 7 बजे एक कोबरा सांप फुफकारते हुए ओपीडी में घुस गया. कोबरा देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा गार्डों ने तत्काल ओपीडी में आवाजाही पर रोक लगा दी. इसके बाद क्षेत्र के एक स्नैक कैचर को इसकी सूचना दी गई. लेकिन स्नैक कैचर के पहुंचने तक कोबरा रेंगते हुए ओपीडी के बगल के खाली मैदान की घास में जाकर छुप गया. वह लगातार फुफकार रहा था. उसके फुफकारने की आवाज के आधार पर उसको पकड़ा गया. सांप करीब 4 फीट लंबा था और वह घायल अवस्था में था.
इसे भी पढे़ं: |