सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है. व्यक्ति पर आरोप है कि उसने मेडिकल कॉलेज में घुसकर डॉक्टर को बंदूक दिखाते हुए धमकी दी है. वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक प्रसूता का परिचित बताया जा रहा है, जिसके बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उस पर एफआईआर दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
डिलीवरी के लिए भर्ती महिला के बच्चे की मौत
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज केप्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण खरे ने बताया कि, "यह घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे की है. रविवार को उदयपुर की हीराबाई को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन हाइपरटेंशन और खून की कमी के कारण महिला और गर्भ में बच्चों की हालत ठीक नहीं थी. ऐसी स्थिति में उनका ऑपरेशन भी नहीं किया जा सकता था. हमारे स्टाफ ने उनके लिए खून का इंतजाम किया. लेकिन तब तक गर्भ में बच्चा दम तोड़ चुका था. यह बात प्रसूता महिला और उसके परिजनों को पहले ही बता दी गई थी."
'महिला के परिचित ने दी धमकी'
उन्होंने आगे बताया कि,"सोमवार रात अचानक विनय मिश्रा नाम का महिला के गांव के एक व्यक्ति आया और सीधे लेबर रूम में घुस गया. वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ को धमकाने लगा. उसका कहना था कि हमारे मरीज का ठीक से इलाज नहीं हुआ है. वह धमकाते हुए कह रहा था कि मैं तुम्हें ऊपर भेज दूंगा और ऊपर जाने का मतलब समझते हो. शायद उनके पास गन भी थी. घटना के समय स्टाफ लेबर रूम में मौजूद था. जिसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने विवाद कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया." डॉक्टर ने बताया कि, "धमकाने वाला व्यक्ति उदयपुर का रहने वाला है और ग्राम पंचायत सचिव है."