भोपाल। अयोध्या में भगवान राम के विराजने का पल कितनी आंखों को नम कर गया. खास वो आंखे जो इस पल की साक्षी बनने के साथ आंदोलन की भी गवाह रहीं. वो आंखे जिन्होंने भगवान राम को इस मंदिर तक पहुंचने के आंदोलन में भी भागीदारी की थी. अयोध्या में जिस समय भगवान राम विराजे, ठीक उस समय की वो तस्वीर जिसमें साध्वी ऋतम्भरा उमा भारती के गले लिपटकर रोती दिखाई देती हैं. दूसरी तस्वीर उनकी जयभान सिंह पवैया के साथ है. इसमें भी वो अपने आंसू नहीं रोक पाई.
राम को देखा तो झर झर बहे नैना
पूर्व सीएम उमा भारती और साध्वी ऋतम्भरा की अयोध्या से आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को गले लगाती हैं और दोनो की आंखे झर-झर बह जाती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर साध्वी ऋतम्भरा और जयभान सिंह पवैया की भी है. इस तस्वीर में भी साध्वी ऋतम्भरा भावुक दिखाई दे रही हैं. पवन देवलिया कहते हैं अगर पीछे जाकर इनके संघर्ष को याद करके इन तस्वीरों को देखा जाएगा, तो अहसास होगा कि ये स्वाभाविक ही है. राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाली इन नेत्रियों का यूं भावुक हो जाना एकदम सहज लगेगा. पवन देवलिया बताते हैं देवास में साध्वी ऋतम्भरा की गिरफातारी हुई थी. प्रदेश में उस समय दिग्विजय सिंह की सरकार थी. तब उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन हुए थे. तो ये वो लोग हैं, जिन्होंने इस दिन को देखने से पहले बहुत संघर्ष किया है.