उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता, साध्वी निरंजन ज्योति का आरोप- गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला किया - Attack on Sadhvi Niranjan Jyoti - ATTACK ON SADHVI NIRANJAN JYOTI

भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने पोलिंग बूथ के भ्रमण के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी घेरकर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. साध्वी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

फतेहपुर में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता.
फतेहपुर में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 9:37 PM IST

फतेहपुर में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

फतेहपुर :भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने पोलिंग बूथ के भ्रमण के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी घेरकर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. साध्वी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं लोगों के हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जबकि पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद हुआ है, शांति भंग जैसी कोई बात नहीं है.

फतेहपुर लोकसभा सीट के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सराय होली गांव में भाजपा और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की बात सामने आई है. बताया जाता है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. आरोप है कि एक ग्राम प्रधान सपा का समर्थक है और वह पार्टी के पक्ष में जबरन वोट दिलवा रहा है. इसी पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. बवाल की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस अफसरों का कहना था कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई, जबकि हंगामे और अफरातफरी का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इधर साध्वी निरंजन ज्योति ने वीडियो जारी कर कहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर ईंट पत्थर से हमला किया और बदसलूकी की. वहीं इस बारे में
थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि मारपीट की घटना में आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
जबकि एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम है. शांति व्यवस्था भंग होने जैसी कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें :पांचवां चरण वोटिंग Live; यूपी की 14 सीट पर 6 बजे तक 57.98 फीसदी मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा, गोंदा में सबसे कम वोटिंग - UP 14 SEAT VOTING Updates

यह भी पढ़ें :संत कबीरनगर में अखिलेश की सभा में हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंचे कार्यकर्ता - Uproar In Akhilesh Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details