फतेहपुर :भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने पोलिंग बूथ के भ्रमण के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी घेरकर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. साध्वी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं लोगों के हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जबकि पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद हुआ है, शांति भंग जैसी कोई बात नहीं है.
फतेहपुर लोकसभा सीट के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सराय होली गांव में भाजपा और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की बात सामने आई है. बताया जाता है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. आरोप है कि एक ग्राम प्रधान सपा का समर्थक है और वह पार्टी के पक्ष में जबरन वोट दिलवा रहा है. इसी पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. बवाल की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस अफसरों का कहना था कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई, जबकि हंगामे और अफरातफरी का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.