नई दिल्ली:आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. ईशा फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है और उसमें लगातार सुधार हो रहा है. इससे पहले बुधवार को सद्गुरु की बेटी राधे जग्गी ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में लिखा था कि सद्गुरु अब ठीक हो रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था.
अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 66 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'मिट्टी बचाओ' और 'रैली फॉर रिवर' जैसे कई अभियान शुरू किए हैं. उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी. वहीं सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया.