रोहतास:बिहार में मानसून की बारिश ने कहर बरपा रखा है. मूसलाधार बारिश से कहीं पुल पुलिया ध्वस्त हो रहें है तो कही कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. ऐसे में जिले के सबसे बड़ा सदर अस्पताल सासाराम की हालत नारकीय हो गई है.
सासाराम सदर अस्पताल झील में तब्दील:बारिश के कारण अस्पताल का परिसर झील में तब्दील हो गया है. ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. लोग नगर निगम को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. दरअसल सासाराम में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को पानी -पानी कर दिया है. शेरशाह की नगरी गन्दे पानी व जलजमाव की समस्या से तार तार हो रही है.
"जब भी 2-3 घंटों की बारिश होती है तो पूरा अस्पताल परिसर पानी से लबालब भर जाता है. पानी निकासी की मुक्कमल व्यवस्था नहीं होती है. सोचिये मरीज कैसे आ पाएंगे. आने जाने में महिलाएं, कर्मी स्कूली बच्चे सब परेशान होते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. हर साल की परेशानी है."- राजेश कुमार मिश्रा, स्थानीय
मरीजों को परेशानी: सासाराम के सदर अस्पताल में भी पानी जमा हो गया है. मरीज और आम लोग पानी में उतरकर आ जा रहे हैं. यहां तक की एंबुलेंस को भी दिक्कत हो रही है. लोगों की मानें तो एक घंटे की बारिश ने यह हाल बना दिया है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.