टोंक: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट शनिवार को टोंक दोरे पर रहे. इस दौरान पायलट ने टोंक के मेहंदवास, अमीनपुरा, छानबास सूर्या सहित कई गांवों का दौरा कर गांवों में जलभराव के हालत देखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को अभी गिरदावरी करवानी चाहिए. वहीं पायलट ने उदयपुर और जयपुर में हिंसा को लेकर कहा कि हम किसी भी हिंसा की निंदा करते हैं. पायलट ने किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर कहा कि उन्हें ठीक ढंग से नहीं मनाया गया है, वरना वह मान जाते.
पायलट ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात करने वाले आज चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में यह कैसे 'वन नेशन वन इलेक्शन' करवा पाएंगे. उदयपुर में हुई हिंसा को लेकर पायलट ने कहा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा के पक्ष में कभी नहीं रहा हूं. हिंसा करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.