राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के गढ़ में पायलट समर्थक करण सिंह बने प्रत्याशी, वैभव को भी मिला टिकट - loksabha election

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही सीट पर राजपूत समाज का समर्थन दिलाने के लिए सचिन पायलट समर्थक करण सिंह को जोधपुर से प्रत्याशी बनाने पर सहमति दी. अब राजपूत बहुल जोधपुर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और करण सिंह उचियारड़ा का मुकाबला काफी रोचक होगा, क्योंकि करण सिंह को टिकट मिल गया है.

achin pilot supporter Karan Singh will be the candidate of congress in jodhpur
गहलोत के गढ़ में पायलट समर्थक करणसिंह बनेंगे प्रत्याशी, घोषणा बाकी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 6:23 PM IST

जोधपुर. जोधपुर में सचिन पायलट के सबसे बड़े समर्थक करण सिंह उचियारड़ा को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. इसकी औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि करण सिंह के सक्रिय राजनीति में आने में अशोक गहलोत पिछले 10 सालों से रोड़ा बने हुए थे. लगातार दो विधानसभा चुनावों में उन्हें सिर्फ इसलिए टिकट नहीं मिला कि वे पायलट समर्थक हैं, लेकिन कांग्रेस में बदलती राजनीति के दौर में अशोक गहलोत को इस बार पायलट से बड़ी शिकस्त मिली है. हालांकि लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन अशोक गहलोत को अपने धुर विरोधी के समर्थक के नाम पर सहमत होना पड़ा है. जो बताता है कि गहलोत की दिल्ली में पकड़ कमजोर होती जा रही है.

यह सब जानते हैं कि करण सिंह पायलट समर्थक हैं. 2018 के चुनाव में उन्होंने जोधपुर और पाली जिले की विधानसभा सीटों से दावेदारी की, लेकिन गहलोत इसमें रोड़ा बने रहे. पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद करण सिंह को संगठन में भी सीमित कर दिया गया. वर्ष 2019 में भी टिकट नहीं लेने दिया. सरकार जाने के बाद हालात बदले. पायलट की केंद्रीय नेतृत्व से प्रगाढ़ता बढ़ गई. अब लोकसभा चुनाव में वैभव के लिए अशोक गहलोत को सबका साथ चाहिए था. यही कारण है कि वो करण सिंह को लेकर 3 मार्च को दिल्ली गए और सभी से मिलवाया. साथ में धर्मेंद्र राठौड़ भी थे. इसकी वजह यह है कि करण सिंह का जालोर सिरोही के राजपूत बेल्ट में होल्ड है. उनका समर्थन अब वैभव गहलोत के लिए जरूरी है.

पढ़ें:CAA Notification : जोधपुर में जश्न का माहौल, पाक विस्थापित हिंदू बोले- आज हमारे लिए दीवाली है

बेटे के लिए उचियारड़ा का समर्थन : पार्टी अशोक गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन गहलोत लोकसभा का चुनाव लड़ने से दूरी बना ली. इसकी वजह भी है अगर वे जीत भी जाते तो सरदारपुरा विधानसभा सीट छोड़नी पड़ती, उसे वापस लेना फिर आसान नहीं होता. इसके अलावा गहलोत का फोकस राज्य की राजनीति पर ही बना हुआ है. वे राजस्थान छोड़ना नहीं चाहते. यही वजह है कि उन्हें अपने बेटे वैभव गहलोत के टिकट के लिए पायलट समर्थक करण सिंह उचियारड़ा का समर्थन करना पड़ा.

Last Updated : Mar 12, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details